समारोह के दौरान आेबामा की आंखों से छलक आए आंसू,जानें क्यों

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2016 - 05:39 PM (IST)

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कहा है कि हाल में अपनी बड़ी बेटी मालिया के स्कूल दीक्षांत समारोह में उनकी आंखों से इस बारे में सोचकर आंसू छलक आए कि कैसे वह अमरीका में महिलाओं के लिए इस असाधारण वक्त में वह स्नातक हो रही है । 

व्हाइट हाऊस में महिला सम्मेलन में समूचे देश से आईं महिलाओं से आेबामा ने कहा, ‘‘आपमें से कुछ जानती हैं कि शुक्रवार को मेरी बड़ी बेटी हाई स्कूल से स्नातक हो गई । और मैंने पीछे बैठा और काला चश्मा लगाया।’’आेबामा ने घटना के बारे में विस्तार से बताया, ‘‘ मैं सिर्फ एक बार रोया । मैंने अजीब सी आवाज निकाली क्योंकि मैं घुट रहा था और लोग मुझे देख रहे थे । मेरे सामने बैठे लोग पलटकर देखने लगे । और तब मैंने इसे दबाया ।’’ आेबामा ने कहा, ‘‘ मैं इस बारे में सोच रहा था कि अमरीका में महिलाओं के लिए इस असाधारण समय में वह स्नातक हो रही है ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News