जलवायु परिवर्तन सम्मेलन पर PM मोदी ने बराक ओबामा से की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2015 - 09:47 PM (IST)

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा से मुलाकात के दौरान कहा कि जलवायु परिवर्तन के संबंध में भारत अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेगा। जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से अलग मोदी ने आेबामा के साथ हुई अपनी मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति के उस खुलेपन की भी सराहना की जिसके तहत उन्होंने बड़ी बेबाकी से मोदी के साथ मुद्दों को साझा किया। 

मोदी ने कहा कि इससे बेहतर समझ विकसित करने में मदद मिलेगी। मोदी ने आेबामा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ भारत से जो उम्मीदें की जाती हैं और उस पर जो जिम्मेदारियां हैं, वह उन्हें पूरा करेगा। देश विकास और पर्यावरण, सुरक्षा  दोनों को साथ लेकर चलने पर काम कर रहा है।’’  
 
प्रधानमंत्री ने 175 गीगावाट नवीकरणीय उर्जा उत्पादन के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी की ये टिप्पणियां इस पृष्ठभूमि मेंं आयी हैं जिसमें भारत ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी थी कि जलवायु शिखर सम्मेलन में भारत एक ‘चुनौती’ होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News