हसीना के हटने बाद भारत ने चिकित्सा वीजा में की कटौती, अब चीन का रुख कर रहे बंगलादेशी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 05:27 PM (IST)

Dhaka: बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद से भारत ने चिकित्सा वीजा जारी करने में कटौती कर दी है, जिसके मद्देनजर बंगलादेशी अब किफायती चिकित्सा उपचार के लिए चीन की ओर रुख कर रहे हैं। चीनी राजदूत याओ वेन ने कहा कि इस महीने बांग्लादेशियों के एक समूह ने चिकित्सा पर्यटन बाजार की संभावनाओं का पता लगाने के लिए उपचार के लिए दक्षिण-पश्चिमी प्रांत युन्नान का दौरा किया। इस बीच, बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए इस महीने चीन का दौरा करने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः-बांग्लादेश में हसीना की पार्टी पर संकट ! छात्र संगठन NCP ने कहा- अवामी लीग को नहीं लड़ने देंगे चुनाव

गौरतलब है कि इससे पहले बंगलादेशी किफायती निजी स्वास्थ्य सेवा और बांग्ला भाषी अस्पताल कर्मचारियों के लिए भारत को प्राथमिकता देते थे। भारत ने बंगलादेशी नागरिकों को चिकित्सा वीजा जारी करने में कटौती की है। अलजजीरा की रिपोटर् के अनुसार, ढाका सहित बांग्लादेश में पाँच भारतीय वीज़ा केंद्रों में दैनिक ऑनलाइन वीज़ा स्लॉट सात हजार से घटकर लगभग 500 रह गए हैं। दोनों देशों के सरकारी डेटा से पता चलता है कि वर्ष 2023 में भारत ने बंगलादेशियों को 20 लाख से अधिक वीज़ा जारी किए, जिनमें से अधिकांश मेडिकल आधार पर थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News