बांग्लादेश: आतंकियों की तलाश में आवासीय इमारत पर छापेमारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 04:18 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश के विशेष अपराध रोधी बल (RAB) ने रविवार को राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक आवासीय इमारत पर छापेमारी की। सुरक्षा बलों को एक घर के अंदर आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, 'आतंकवादियों की उपस्थिति के संदेह पर RAB की टीम ने अशुलिया इलाके में एक घर को घेर लिया।' 

जानकारी के मुताबिक, घर के अंदर छुपे आतंकवादियों ने कम से कम पांच गोलियां चलाईं। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर देसी बम भी फेंके।  हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। RAB की टीम ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा है। अधिकारियों ने इस इलाके में वाहनों और पैदल चलने वालों पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। यहां रहने वाले लोगों को एहतियातन बाहर भेज दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News