प्रसिद्ध बांग्लादेशी अभिनेत्री ने सऊदी राजनयिक का प्रस्ताव ठुकराया, अब जेल में बंद ब्यूटी क्वीन
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:49 PM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश की प्रसिद्ध मॉडल और अभिनेत्री मेघना आलम को ढाका पुलिस ने 9 अप्रैल की रात उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक सऊदी राजनयिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर "झूठी और भ्रामक जानकारी" फैलाकर बांग्लादेश और सऊदी अरब के कूटनीतिक संबंधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। मेघना को विशेष अधिकार अधिनियम 1974 के तहत हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने एक फेसबुक लाइव में दावा किया था कि कुछ लोग खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनके घर में ज़बरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो कुछ देर बाद सोशल मीडिया से हटा दिया गया।
मेघना के पिता बदरूल आलम ने दावा किया कि उनकी बेटी का एक सऊदी राजनयिक से निजी रिश्ता था, जिसने शादी का प्रस्ताव दिया था। लेकिन जब मेघना ने यह प्रस्ताव यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं, तो उसी राजनयिक ने अपनी स्थिति का दुरुपयोग कर बांग्लादेशी अधिकारियों पर दबाव डाला। इस गिरफ्तारी को लेकर बांग्लादेश में राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज हो गई है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मेघना की गिरफ्तारी को "निंदनीय" बताया है और कहा है कि उन्हें या तो किसी वैध अपराध में आरोपित किया जाए या तुरंत रिहा किया जाए।
बांग्लादेश के कानून विशेषज्ञ और अंतरिम सरकार के सलाहकार असिफ नजरूल ने भी गिरफ्तारी को अनुचित बताया है। हाईकोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह में इस गिरफ्तारी की वैधता पर जवाब मांगा है। वर्तमान में मेघना को काशीमपुर जेल में 30 दिनों की रिमांड पर रखा गया है। सऊदी अरब, बांग्लादेश का एक प्रमुख आर्थिक और कूटनीतिक सहयोगी है। करीब 21.6 लाख बांग्लादेशी प्रवासी सऊदी अरब में काम करते हैं। इस घटना से दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव की आशंका जताई जा रही है।