प्रसिद्ध बांग्लादेशी अभिनेत्री ने सऊदी राजनयिक का प्रस्ताव ठुकराया, अब जेल में बंद ब्यूटी क्वीन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:49 PM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश की प्रसिद्ध मॉडल और अभिनेत्री मेघना आलम   को ढाका पुलिस ने 9 अप्रैल की रात उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक सऊदी राजनयिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर "झूठी और भ्रामक जानकारी" फैलाकर बांग्लादेश और सऊदी अरब के कूटनीतिक संबंधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। मेघना को  विशेष अधिकार अधिनियम 1974  के तहत हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने एक फेसबुक लाइव में दावा किया था कि कुछ लोग खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनके घर में ज़बरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो कुछ देर बाद सोशल मीडिया से हटा दिया गया।
PunjabKesari

मेघना के पिता  बदरूल आलम  ने दावा किया कि उनकी बेटी का एक सऊदी राजनयिक से निजी रिश्ता था, जिसने शादी का प्रस्ताव दिया था। लेकिन जब मेघना ने यह प्रस्ताव यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं, तो उसी राजनयिक ने अपनी स्थिति का दुरुपयोग कर बांग्लादेशी अधिकारियों पर दबाव डाला। इस गिरफ्तारी को लेकर बांग्लादेश में राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज हो गई है।  एमनेस्टी इंटरनेशनल  ने मेघना की गिरफ्तारी को "निंदनीय" बताया है और कहा है कि उन्हें या तो किसी वैध अपराध में आरोपित किया जाए या तुरंत रिहा किया जाए।

PunjabKesari

बांग्लादेश के कानून विशेषज्ञ और अंतरिम सरकार के सलाहकार असिफ नजरूल ने भी गिरफ्तारी को अनुचित बताया है। हाईकोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह में इस गिरफ्तारी की वैधता पर जवाब मांगा है।  वर्तमान में मेघना को काशीमपुर जेल में 30 दिनों की रिमांड पर रखा गया है। सऊदी अरब, बांग्लादेश का एक प्रमुख आर्थिक और कूटनीतिक सहयोगी है। करीब 21.6 लाख बांग्लादेशी प्रवासी  सऊदी अरब में काम करते हैं। इस घटना से दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव की आशंका जताई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News