म्यांमार का राजदूत  बांग्लादेश में तलब

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 05:48 PM (IST)

ढाका: म्यांमार में सैन्य अभियानों के चलते मजबूरन अपने गांवों को छोड़कर बांग्लादेश आ रहे हजारों रोहिंग्या मुस्लिमों के देश आने पर चिंता जाहिर करते हुए बांग्लादेश ने म्यांमार के राजदूत को ढाका में तलब किया और इस संबंध में तत्काल उपाय करने को कहा ताकि यह सुनिश्चित हो कि अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुस्लिमों को मजबूरन सीमा पार कर शरण नहीं लेनी पड़े।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने म्यांमार के राजदूत म्यो मिंत थान को कल तलब किया और बांग्लादेश की सीमा से लगते म्यांमार के बौद्ध बहुल पश्चिमी राखिन राज्य में उत्पन्न संकट पर चिंता जताई। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया  कि राजदूत को बताया गया कि कड़ी सीमा निगरानी के बावजूद म्यांमार के हजारों नागरिक लगातार बांग्लादेश आ रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News