हिंसा की आग में फिर जला बांगलादेश, अवामी लीग नेताओं के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी (Videos)
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 03:58 PM (IST)
Dhaka: बांगलादेश एक बार फिर हिंसक विरोध प्रदर्शनों की आग में जल रहा है। इसी के चलते बुधवार रात को प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के कई नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की और देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के भित्ती चित्रों को नष्ट कर दिया। इससे पहले, प्रदर्शनकारियों ने ढाका स्थित मुजीबुर रहमान के आवास में भी तोड़फोड़ और आगजनी की थी।
#BREAKING
— The Pakistan Telegraph (@TelegraphPak) February 6, 2025
A mob vandalised and set on fire Sheikh Mujibur Rahman’s memorial and residence at Dhanmondi-32 in Dhaka, demanding a ban on the Awami League. pic.twitter.com/x01Avglqps
यह घटनाएं तब हुईं जब शेख हसीना ऑनलाइन अपने संबोधन में जनता से जुड़ रही थीं। सोशल मीडिया पर "बुलडोजर जुलूस" के आह्वान के बाद, ढाका के धनमंडी क्षेत्र में हजारों लोग मुजीबुर रहमान के आवास के बाहर जमा हो गए और इमारत में तोड़फोड़ और आगजनी की। इसके बाद, प्रदर्शनकारियों ने बुलडोजर से इमारत को गिराना शुरू कर दिया, जो बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रहा।
मुजीबुर रहमान का यह आवास अब एक स्मारक संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया था। ‘द डेली स्टार’ के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने हसीना के घर "सुधा सदन" में भी आग लगा दी। हसीना का यह घर पिछले साल पांच अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ा था। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने खुलना में हसीना के चचेरे भाई शेख हलाल उद्दीन और शेख सलाउद्दीन ज्वेल के घरों में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान, उन्होंने “दिल्ली या ढाका-ढाका, ढाका” और “मुजीबवाद मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने ढाका विश्वविद्यालय के 'बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान हॉल' से रहमान का नाम भी हटा दिया।
कुश्तिया में अवामी लीग के नेता महबूबुल आलम हनीफ और सदर खान के घरों में तोड़फोड़ की गई। चटगांव में हसीना के संबोधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मशाल जुलूस निकाला गया और मुजीबुर रहमान के भित्ती चित्रों को विरूपित किया। सिलहट के बंदर बाजार में छात्रों ने 'स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन' के तहत रैली निकाली और धरना दिया।
रंगपुर में प्रदर्शनकारियों ने बेगम रुकैया विश्वविद्यालय में मुजीबुर रहमान के भित्तिचित्र को नुकसान पहुंचाया। 'प्रोथोम अलो' अखबार के अनुसार, बुधवार रात करीब 11.30 बजे मैमनसिंह में सर्किट हाउस मैदान के पास मुजीबुर रहमान के भित्तिचित्र को हथौड़ों से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके अलावा, चुड़ांग के उपायुक्त कार्यालय में भी प्रदर्शनकारियों ने मुजीबुर रहमान और उनकी पत्नी फजीलातुन्नेसा मुजीब के भित्ती चित्रों को नष्ट कर दिया। किशोरगंज के भैरब में अवामी लीग के उपजिला कार्यालय और उपजिला परिषद में मुजीबुर रहमान के भित्तिचित्रों को भी नुकसान पहुंचाया गया।