Donald Trump ने कैलिफोर्निया में लगी आग पर जताई चिंता, की जल नीति की कड़ी आलोचना
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 04:19 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग के बीच राज्य की जल नीति पर तीखी आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कैलिफोर्निया राज्य अधिक पानी को प्रशांत महासागर में बहा रहा है, जबकि इसे आग की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जा सकता था।
बता दें कि 7 जनवरी को कैलिफोर्निया में आग लगने के बाद से ट्रंप ने सोशल मीडिया और साक्षात्कारों के जरिए यह आरोप लगाया कि लॉस एंजिलिस के दक्षिणी हिस्सों में आग के बढ़ने के बावजूद पानी का प्रबंधन ठीक से नहीं किया गया। ट्रंप ने कहा कि पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में आग लगने के शुरुआती घंटों में पानी छोड़ने वाले पंप सूख गए थे, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती दिनों में, ट्रंप ने संघीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कैलिफोर्निया के सेंट्रल वैली और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के घनी आबादी वाले शहरों में अधिक पानी पहुंचाने के लिए योजनाएं तैयार करें।
दो दिन बाद, ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कैलिफोर्निया के नेता पानी के प्रबंधन पर राज्य का दृष्टिकोण नहीं बदलते हैं, तो वे संघीय आपदा सहायता रोकने पर विचार कर सकते हैं। यह स्थिति उस समय की है जब कैलिफोर्निया में भीषण जंगलों की आग ने हजारों एकड़ भूमि को तबाह कर दिया था और राज्य सरकार पर इसके प्रभावी नियंत्रण की जिम्मेदारी थी। ट्रंप के बयान से यह साफ है कि उन्होंने कैलिफोर्निया के जल प्रबंधन को आग की स्थिति से निपटने में एक बड़ी समस्या के रूप में देखा है।