बांग्लादेश लड़ाकू विमान क्रैश में स्कूल तबाह, अब तक 27 लोगों की मौत, कई बच्चों की हालत गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 10:52 AM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को हुए भीषण विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। हादसे में मारे गए लोगों में 25 बच्चे भी शामिल हैं, जिसने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है।यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब चीन में बना एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण लड़ाकू विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। यह विमान ढाका के उत्तरा इलाके के दियाबारी में स्थित ‘माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज’ की दो मंजिला इमारत से टकरा गया।
हादसे में विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम की भी मौत हो गई।मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद युनुस के विशेष सलाहकार सैदुर रहमान ने बताया कि शुरुआती जानकारी में 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन सोमवार रात तक यह संख्या बढ़कर 27 हो गई। हादसे में करीब 170 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस भयावह दुर्घटना के बाद सरकार ने मंगलवार को राजकीय शोक दिवस घोषित किया है। देशभर के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।पूरे बांग्लादेश में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है और मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया गया है। हादसे के बाद स्कूल के आसपास के इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है।