चीनी नागरिकों से शारीरिक संबंध बनाने पर बैन, सरकार का कर्मचारियों के लिए नया नियम
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 06:43 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिकी सरकार ने चीन में तैनात अपने सरकारी अधिकारियों, उनके परिवारों और सुरक्षा मंजूरी प्राप्त ठेकेदारों के लिए एक नया सख्त नियम लागू किया है। अब वे किसी भी चीनी नागरिक के साथ प्रेम संबंध या शारीरिक संबंध नहीं बना सकेंगे। यह नीति जनवरी में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स द्वारा लागू की गई थी।
कहां लागू होगा यह प्रतिबंध?
यह नियम बीजिंग स्थित अमेरिकी एंबेसी और ग्वांगझू, शंघाई, शेनयांग, वुहान और हांगकांग के वाणिज्य दूतावासों में लागू होगा।
पहले से संबंध होने वालों को छूट?
अगर किसी अमेरिकी अधिकारी का पहले से किसी चीनी नागरिक से संबंध है, तो वे छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अगर उनका आवेदन अस्वीकार हो जाता है, तो उन्हें या तो अपना संबंध खत्म करना होगा या नौकरी छोड़नी होगी।
क्यों लगाया गया यह प्रतिबंध?
अमेरिकी सरकार को डर है कि चीन अपनी खुफिया एजेंसियों के जरिए अमेरिकी अधिकारियों से गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश कर सकता है। ऐसा पहले भी हुआ है, जब एक अमेरिकी मरीन को सोवियत संघ की महिला जासूस ने प्रेम जाल में फंसाया था। अमेरिका को लगता है कि चीन भी 'हनीपॉट' नामक इसी रणनीति का इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें आकर्षक पुरुषों और महिलाओं को जासूसी के लिए भेजा जाता है।
पहले भी था नियम, अब और कड़ा हुआ
पहले, चीन में तैनात अमेरिकी अधिकारियों को अपने चीनी नागरिकों से करीबी संपर्क की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देने की जरूरत होती थी। लेकिन अब इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अमेरिकी अधिकारियों को यह जानकारी जनवरी में मौखिक और इलेक्ट्रॉनिक रूप से दी गई, हालांकि अभी तक इसकी कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई है।