अमेरिका की खुफिया एजेंसी में भूचाल ! नई डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने गंदी चैट करने वाले 100 अफसर किए बर्खास्त

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 01:08 PM (IST)

New York: अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी में बड़ा अश्लील घोटाला सामने आया है। नई डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने 100 से ज्यादा अफसरों को  आपत्तिजनक चैटिंग और फोटो-वीडियो शेयर करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है।  यह मामला पहली बार सिटी जर्नल  के पत्रकार क्रिस्टोफर रूफो  ने उजागर किया था। रिपोर्ट में बताया गया कि खुफिया विभाग के कई अधिकारी दफ्तर के अंदर बैठकर गंदी चैटिंग और अश्लील सामग्री शेयर कर रहे थे । मामला सामने आते ही पूरे अमेरिका में हंगामा मच गया।

 

सरकार बदलते ही तुलसी गबार्ड को  नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी की डायरेक्टर नियुक्त किया गया। उन्होंने कार्यभार संभालते ही इस मामले की गंभीर जांच शुरू कराई । "100 से ज्यादा अधिकारियों की पहचान की गई है, जिन्होंने संस्थान के नियमों का उल्लंघन किया और भरोसे को तोड़ा। मैंने निर्देश दिया है कि ऐसे सभी अफसरों को तुरंत बर्खास्त किया जाए और उनकी सभी सुविधाएं खत्म कर दी जाएं।" 

 

 डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) की प्रवक्ता एलेक्सा हेनिंग ने एक्स (ट्विटर) पर घोषणा की कि सभी खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि शुक्रवार तक दोषी अफसरों को बर्खास्त कर दिया जाए। "हमने सभी एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अश्लील, आपत्तिजनक और पोर्नोग्राफिक सामग्री साझा करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।"  CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले के बाद खुफिया एजेंसी में अफरा-तफरी मच गई  है। कई अधिकारी  अपनी नौकरी बचाने के लिए तुलसी गबार्ड से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं  लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि इस पर कोई समझौता नहीं होगा ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News