इस बच्ची का वीडियो बना रहा लोगों को दीवाना, महीने में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 05:11 PM (IST)
मेलबर्न: कहते हैं न कब, कौन किस चीज का दीवाना हो जाए कुछ नहीं पता। जी हां आजकल इंटरनेट पर एक एेसी ही दीवानी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा हौ जो लोगों को भी दीवाना बना रहा है। दरअसल इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्ची को DESPACITO गाना इतना ज्यादा पसंद है कि वह कुछ भी कर रही हो लेकिन इस गाने को सुनते ही डांस करने लगती है। हालांकि ये पता नहीं है कि ये वीडियो कहां का है।
DESPACITO गाना बजते ही ये बच्ची सब कुछ भूल जाती है और घर हो या सड़क, डाइनिंग टेबल हो या कार हर जगह मस्ती से झूमने लग जाती है। बच्ची के इस मजेदार वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक महीने में इस वीडियों को एक करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।