ऑस्ट्रिया के धुर दक्षिणपंथी नेता ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 08:38 PM (IST)

वियना: ऑस्ट्रियाई वाइस चांसलर हेंज-क्रिश्चियन स्ट्रेच ने यूरोपीय संघ के महत्त्वपूर्ण चुनावों से कुछ दिन पहले स्टिंग ऑपरेशन में हुए धमाकेदार खुलासे के बाद शनिवार को इस्तीफा दे दिया। स्ट्रेच को धुर दक्षिणपथी यूरोपीय नेता माना जाता है। भावुक स्ट्रेच ने एक बयान में कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रिया के चांसलर कुर्ज को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और उन्होंने इस फैसले को स्वीकार कर लिया।'

शुक्रवार को मीडिया में आई खबरों में यह आरोप लगाया गया कि स्ट्रेच ने ऑस्ट्रिया में 2017 के संसदीय चुनावों से कुछ महीने पहले इबीजा द्वीप पर एक लक्जरी विला में मिले एक फर्जी रूसी सरपरस्त से चुनावी अभियान में मदद के बदले सार्वजनिक अनुबंध देने का वादा किया था। शनिवार को स्ट्रेच ने जोर देकर कहा कि वह योजनाबद्ध तरीके से किए गए राजनीतिक हमले का शिकार हुए हैं, जिसका इस्तेमाल अवैध मतलब के किया गया है, लेकिन वह सरकार को अग्रिम नुकसान से बचाने के लिए पद छोड़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News