ऑस्ट्रेलिया और सोलोमन द्वीप के नेताओं ने चीन समझौते पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 04:17 PM (IST)

कैनबरा: चीन के साथ एक रक्षा समझौते पर सोलोमन द्वीप समूह के हस्ताक्षर करने के बाद वहां के विदेश मंत्री जेरेमी मनेले से ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने ने पहली बार मुलाकात की। दोनों नेताओं ने सोलोमन द्वीप और चीन के बीच हुए सुरक्षा समझौते को लेकर चर्चा की। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पूर्वी तटीय शहर ब्रिस्बेन में सोलोमन द्वीप के विकास योजना एवं सहायता समन्वय मंत्री जेरेमी मनेले से मुलाकात की।

 

मारिस पायने के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा से ही सोलोमन द्वीप की संप्रभुता और उसके निर्णय लेने की स्वतंत्रता का सम्मान किया है। हालांकि, हमने चीन के साथ हुए सुरक्षा समझौते में पारदर्शिता की कमी सहित अपनी अन्य चिंताओं से उनके नेताओं को अवगत कराया है।''

 

पायने के कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई है कि ऑस्ट्रेलिया सोलोमन द्वीप समूह का मजबूत और भरोसेमंद सुरक्षा भागीदार बना रहेगा और सोलोमन द्वीप ऑस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर तट से 2,000 किलोमीटर से कम दूरी पर किसी विदेशी सैन्य अड्डे को स्थापित करने की अनुमति नहीं देगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News