आस्ट्रेलिया के विरोधी पार्टी के नेता पहुंचे डार्विन

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 05:27 PM (IST)

मेलबोर्नःआस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पद के लिए मतदान 2 जुलाई को होने हैं। इसके दावेदार विरोधी पार्टी के बिल शार्टन डार्विन पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा है कि वह नौजवान वर्ग के अच्छे भविष्य के लिए कदम उठाएंगे। इसलिए उन्होंने वायदा किया   कि वह माइकल लांग प्रशिक्षण और लीडरशिप केंद्र को 10.7 मिलियन डालर देंगे। उन कहा कि व्यापारिक ज्ञान से लोगों की जिंदगी बदल जाती है।

यह केंद्र 2015 में खुला था और 60 बच्चे यहां हैं। शार्टन ने 26 मिलियन डालर स्वास्थ्य समस्याओं के हल के लिए देने का भी वायदा किया है। जिक्रयोग्य है कि बिल शार्टन ने स्वास्थ्य विभाग के सुधार की तरफ ध्यान दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News