अमेरिकी के गठबंधन बल में शामिल हुआ आस्ट्रेलिया

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 09:47 AM (IST)

सिडनीः अमेरिका ने अपने नेतृत्व वाले गठबंधन बल में आस्ट्रेलिया की भागीदारी का स्वागत किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा अभियान के तहत भागीदारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार की घोषणा का हार्दिक स्वागत करते हैं।''

 

उन्होंने कहा कि होर्मुज जलडमरूमध्य में खोजी गश्त के लिए जहाज भेजने के आस्ट्रेलिया की नई सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। हाल ही में निर्वाचित ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन में उनके देश की भागीदारी की घोषणा की। श्री मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, ईरान के तट पर शिपिंग लेन की सुरक्षा के लिए सैनिकों, एक निगरानी विमान और एक युद्धपोत भेजेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News