इस देश में गर्मी का कहर, हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 05:20 PM (IST)

सिडनीः जहां पूरी दुनिया में लोग सर्दी और बसंत ऋतु का आंनद ले रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया में लोग गर्मी से बेहाल हैं। यहां के कई शहरों में गर्मी कहर बन कर बरस रही है। शनिवार को न्यू साउथ वेल्स के Ivanhoe में पारा 49.7C तक पहुच गया जबकि  Penrith, फोर्ब्स और Williamtown  शहरों में पारा 45C के ऊपर दर्ज किया गया।

शहरों के दर्जनों और कस्बों दिन भर में 40C से ऊपर तापमान रहा।Tarcoola, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में 4:00 बजे से पहले पारा 46.4C पर  रिकार्ड किया गया। लू व गर्म हवाओं से प्राकृतिक  संपदा  व जीव जंतुओं को  खतरे के चलते कई क्षेत्रों में चेतावनी तक जारी कर दी गई है ।  न्यू साउथ वेल्स गर्मी से आग की  भयावह घटनाओं से बचाव के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। सिडनी या हंटर जिले में भी पारा 47c तक पहुंचने कारण आपात स्थिती की घोषणा की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News