IS से लडने के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनाएगा ये नीति

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2016 - 10:01 AM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने आज कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आई.एस) के खिलाफ सीरिया और इराक में सेना के इस्तेमाल के लिए घरेलू कानून में संशोधन करेगा । टर्नबुल ने कहा कि वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई कानून सिर्फ आस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़ाई में विदेशों में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार देता है जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया सीरिया और इराक में आई.एस के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका नहीं निभा पा रहा है ।

उन्होंने कहा इस कानून के कारण आतंकवादियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई प्रभावित हो रही है जिसका मतलब यह है कि सीरिया और इराक में हमारी सेना खुलकर कार्रवाई नहीं कर सकती है जैसा कि गठबंधन के दूसरे देश कर पा रहे है । अगर घरेलू कानून में बदलाव होता है तो हम आई.एस के खिलाफ सैन्य अभियानों का विस्तार कर सकते है । उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया सितंबर 2014 में आई.एस से खिलाफ कार्रवाई कर रही अमरीकी नीत गठबंधन सेना में शामिल हुआ था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News