चीन में हिरासत में ली गई अपनी पत्रकार को लेकर टेंशन में ऑस्ट्रेलिया

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 11:53 AM (IST)

कैनबराः ऑस्ट्रेलिया सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह पिछले साल चीन में हिरासत में ली गई उस ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के बारे में बेहद चिंतित है जिसका जन्म चीन में ही हुआ था। विदेश मंत्री मेरिस पायने ने 13 अगस्त को पत्रकार चेंग लेई की हिरासत को एक साल पूरा होने पर चीन को संदेश दिया कि ऑस्ट्रेलिया '' अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार न्याय, निष्पक्ष सुनवाई और मानवीय व्यवहार'' उम्मीद करता है।

 

पायने ने एक बयान में कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई सरकार चेंग की हिरासत और उनके बारे में गंभीर रूप से चिंतित है और उच्च स्तर पर इस मामले को नियमित रूप से उठाती रही है।'' फरवरी में, चीन ने चाइना सेंट्रल टेलीविजन के अंग्रेजी भाषा के चैनल सीजीटीएन की 46 वर्षीय पत्रकार चेंग को अवैध रूप से विदेशों में राज्य के रहस्य साझा करने के संदेह में औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News