US अटॉर्नी जनरल ने राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी की जांच की अनुमति दी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 10:19 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों से पहले मतदान में अनियमितताओं के आरोपों के मामले में जांच की अनुमति देश के संघीय अभियोजकों को दे दी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात देने और रिपब्लिकन उम्मीदवार द्वारा नतीजों को चुनौती देने के लिए न्याय विभाग का इस्तेमाल करने की संभावनाओं के कुछ दिन बाद बर ने यह कदम उठाया है।

 

ट्रंप ने चुनाव के नतीजों को स्वीकार नहीं किया है और वह बिना किसी ठोस सबूत के डेमोक्रेट नेताओं पर बाइडन के पक्ष में मतदान कराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। चुनाव अधिकारियों और दोनों राजनीतिक दलों ने भी चुनाव के सुचारू रूप से सम्पन्न होने की बात कही है। देश के पास चुनाव संबंधी किसी भी विवाद को निपटाने के लिए आठ दिसम्बर तक का समय है। ‘इलेक्टोरल कॉलेज' के सदस्य 14 दिसम्बर को चुनाव के अंतिम नतीजों पर मोहर लगाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News