Canada: कनाडा के लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तानी ने दी हमले की धमकी, सांसद चंद्र ने कहा- सरकार फौरन एक्शन ले

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 10:03 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  भारत और कनाडा के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। भारत और कनाडा के बीच अब एक और विवाद खड़ा होता दिख रहा है। दरअसल, अब एक  खालिस्तानी समर्थक ने धमकी दी है कि इस रविवार यानी 26 नवंबर को कनाडा के सरे में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर हमला करेंगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। 

वहीं अब इस वीडियो को भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने ट्वीट किया है। उन्होंने सरकार इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

 उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्ट की माने तो पिछले हफ्ते सरे में गुरुद्वारे के बाहर एक सिख परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया गया। अब खालिस्तानी समूह सरे में हिंदू लक्ष्मी नारायण मंदिर में परेशानी पैदा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि ये सब बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किया जा रहा है। इसलिए एक बार फिर से कनाडाई अधिकारियों से कदम उठाने और कार्रवाई करने के लिए कह रहा हूं।

आर्य ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान हिंदू मंदिरों पर कई बार हमला किया गया है। हिंदू-कनाडाई लोगों के खिलाफ घृणा अपराध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन चीजों को खुले तौर पर और सार्वजनिक रूप से जारी रखने की इजाजत देना स्वीकार्य नहीं है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News