म्यांमा के गांव पर हमले में 15 लोगों की मौत, सेना का लोकतंत्र समर्थक लड़ाकों पर हमले का आरोप

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 06:51 PM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्क: म्यांमा की सेना नियंत्रित सरकार ने लोकतंत्र समर्थक पीपल्स डिफेंस फोर्सेज के लड़ाकों पर अशांत मध्य क्षेत्र में मोर्टार से हमला कर 15 नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि गुरिल्ला समूह ने इन आरोपों से इनकार कर दिया। म्यामां के सरकारी अखबार म्यामां ऐलिन में बृहस्पतिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तथाकथित पीपल्स डिफेंस फोर्सेज (पीडीएफ) ने बुधवार सुबह चार बजे सागेंग क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में नगवे ट्विन गांव पर मोर्टार हमला किया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और तीन भिक्षुओं सहित सात अन्य घायल हो गए।

एक फरवरी 2021 को लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित 'आंग सान सू की' से सेना द्वारा सत्ता छीनने के बाद देश भर में पीडीएफ समूह एक संगठन के रूप में उभरा। एनयूजी ने हमले पर टिप्पणी के अनुरोध का शुक्रवार को तुरंत जवाब नहीं दिया। सेना द्वारा सत्ता हथियाए जाने के बाद से म्यामां में सैन्य शासन का शांतिपूर्ण विरोध देश के कई हिस्सों में सशस्त्र प्रतिरोध में बदल गया है और पीडीएफ समूहों ने खुद को कई सशस्त्र जातीय अल्पसंख्यक समूहों के साथ जोड़ लिया है जो दशकों से देश में अधिक स्वायत्तता की लड़ाई लड़ रहे हैं।

उसके जवाब में, सेना ने ग्रामीण इलाकों में आतंकवाद विरोधी बर्बर अभियान चलाया, जिसमें गांवों को जलाना और हजारों लोगों को उनके घरों से खदेड़ना शामिल है। म्यांमा का ऐतिहासिक गढ़ सेगांग सत्तारूढ़ सेना के सशस्त्र प्रतिरोध का गढ़ है लेकिन नगवे ट्विन ऐसे कुछ एक गांवों में से एक है जिसे सरकार समर्थक के रूप में देखा जाता है जहां ग्रामीण सेना के आतंकवाद विरोधी अभियान में मदद कर रहे थे।

सेना की ओर से बदले की कार्रवाई के डर से नाम न छापने की शर्त पर एक लड़ाके ने कहा कि मारे गए सभी 15 लोग सेना समर्थक मिलिशिया के सदस्य थे। हमले में शामिल एक अन्य पीडीएफ समूह (पीपुल्स सर्वेंट रिवोल्यूशन-वेटलेट) ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि सेना और उससे संबद्ध मिलिशिया के 19 सदस्य मारे गए और 20 अन्य घायल हैं। हालांकि, हमले में अपने 14 वर्षीय भाई को खोने वाले एक व्यक्ति ने एपी को बताया कि बौद्ध मठ के परिसर में शरण लिए हुए 11 ग्रामीण मारे गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News