अतंरिक्ष की तकनीक भी रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली चीजों में लाई बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 05:04 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक इंटरैक्टिव वेबसाइट लॉंच की है, जिसके जरिए यूजर जान सकेंगे कि कैसे अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी ने लोगों के रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली चीजों, जैसे कि ‘‘वाटर प्यूरीफायर’’ और ‘‘सेल्फी कैमरा’’ को बेहतर बनाने में मदद की। नासा के स्पेस टेक्नोलॉजी मिशन डायरेक्टरेट के कार्यकारी एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर जिम रॉयटर ने कहा कि हमारी अंतरिक्ष की तकनीक पृथ्वी पर लगातार जीवन में सुधार कर रही है।

उन्होंने कहा कि नासा होम एडं सिटी लोगों के लिख खोज का स्थान है, खास तौर पर छात्रों के लिए, जो इस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अंतरिक्ष की खोज से उनका क्या ताल्लुक है। इन उप-उत्पादों में अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों के लिए विशेष तौर बनाए गए जल शोधन प्रणाली को दिखाया गया है इसमें सिल्वर आयन तकनीक पानी को साफ करने के साथ ही इसे हल्का करती है और फिल्टरिंग यूनिट्स में बैक्टीरिया पनपने से रोकती है। इन दिनों निर्माता घरेलू प्यूरीफायर में इसी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वेबसाइट में दिखाए गए उप-उत्पाद ऐसे वाणिज्यिक उत्पाद हैं, जिनमें नासा की उन तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जो मुख्य रूप से अंतरिक्ष के अध्ययन और उसे खंगालने के लिए बनाए गए थे। नासा होम एडं सिटी’’ में 130 उप उत्पाद तकनीकों को दिखाया गया है, जिन्होंने रोजाना इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं को बेहतर बनाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News