हर सात में से एक व्यक्ति माइग्रेन का शिकार, इस मामूली दवा से हो सकता है इलाज

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 03:40 PM (IST)

न्‍यूयॉर्क: सिर में बार-बार हल्का और तेज दर्द होना माइग्रेन का लक्षण है। इससे सिर में असहनीय रूप से तेज पीड़ा होती है और मस्तिष्क के एक हिस्से में कंपन का अनुभव होता है। यह दर्द अक्सर सिर में एक तरफ होता है, हालांकि दोनों तरफ भी हो सकता है। यदि ऐसे लक्षण हों तो माइग्रेन का इलाज तत्काल कराना चाहिए।

PunjabKesari

लोगों को जानकर हैरानी होगी कि  एस्प्रिन जैसी सामान्य प्रयोग वाली दवा माइग्रेन के इलाज में कारगर हो सकती है। वैज्ञानिकों ने इस बारे में 4,000 से ज्यादा मरीजों पर 13 क्लीनिकल ट्रायल किए। उन्‍होंने अपने परीक्षणों में पाया कि एस्प्रिन का इस्तेमाल माइग्रेन के इलाज में किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि माइग्रेन दुनिया की तीसरी सबसे आम बीमारी है। हर सात में से एक व्यक्ति इसका शिकार है। डायबिटीज, मिर्गी और अस्थमा से ज्यादा लोग माइग्रेन से पीड़ित हैं।

PunjabKesari

इस बीमारी में सिर का आधा हिस्सा दर्द करता है। पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण माइग्रेन के ज्यादातर मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता है। माइग्रेन एक पुराना और शरीर को कुछ हद तक अक्षम कर देने वाला न्यूरोलॉजिकल विकार है, जिससे भारत में 15 करोड़ लोग प्रभावित हैं। इसकी अक्सर साइनस से जुड़े सिरदर्द, आंखों से जुड़ी समस्या या तनाव के रूप में गलत पहचान की जाती है।

PunjabKesariविशेषज्ञों का कहना है कि चाहे आप माइग्रेन का लंबे समय तक चलने वाला इलाज कराने का विकल्प चुनते हैं या जल्द से जल्द माइग्रेन अटैक से छुटकारा पाना चाहते हैं, विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में इसका इलाज कराना बेहद महत्वपूर्ण है। इलाज न होने की स्थिति में माइग्रेन से पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों पर हानिकारक प्रभाव हो सकता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News