इस महिला के इतने लंबे बाल कि सुखाने में भी लगते हैं 2 दिन (Watch Pics)
punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2016 - 02:05 PM (IST)

फ्लोरिडा : दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिनके बारे में सुनकर या देखकर हैरानी होने लगती है । एेसा ही एक मामला फ्लोरिडा से सामने आया है ,यहां रहने वाली महिला अपने लंबे बालों के कारण काफी चर्चा में हैं । इसके लंबे बालों को सूखने में भी पूरे 2 दिन लगते है ।
जानकारी के मुताबिक , फ्लोरिडा की रहने वाली आशा मंडेला (50) के बाल काफी लंबे और घने हैं । इनके बालों की लंबाई 55 फीट है, जबकि वजन 20 किलो है । आशा हेयर प्रोडक्ट्स का बिजनेस चलाती हैं । बता दें कि ,आशा के पति इमैन्युल चेज एक हेयर स्टाइलिस्ट हैं । इमैन्युल बताते हैं कि आशा के बालों को धोने से लेकर सुखाने में पूरे दो दिन का समय लगता है । इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है । उधर डॉक्टर्स के मुताबिक उनके लंबे बालों से उसे लकवे की समस्या हो सकती है क्योंकि उनके बालों का सारा वजन उनकी पीठ पर ही रहता है ।