Pakistan:पेशावर में दिनदहाड़े 2 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 05:08 PM (IST)

Peshawar: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में मंगलवार को अज्ञात हथियारबंद व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मारकर दो यातायात पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। बंदूकधारी ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले में लोंगखेल रोड पर गुल बाज दखन के पास दोनों पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया।

 

पुलिस ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की तैनाती चौक ताजाजई स्थित यातायात पुलिस चौकी पर थी। पुलिस के अनुसार घटना के समय दोनों अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने घटना की कड़ी निंदा की और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उन्होंने हमले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News