आसिया बीबी मामला: 55 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 09:21 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के फैजाबाद में बुधवार को आसिया बीबी मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका को अस्वीकार करने के विरोध में किए गए प्रदर्शन के दौरान 55 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। 

स्थानीय मीडिया के अनुसार पंजाब और कराची से भी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। रावलपिंडी, अटोक, झेलम और चाकवल जिलों में मंगलवार रात को ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। पाकिस्तान के कई धार्मिक दलों और संगठनों ने आसिया बीबी मामले में हड़ताल का आह्वान किया था। पाकिस्तान के राजनीतिक दल तहरीक-ए-लब्बैक ने दावा किया कि कराची में भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

गौरतलब है कि तहरीक-ए-लब्बैक ने 30 अक्टूबर 2018 को उच्चतम न्यायालय के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरु किया है क्योंकि न्यायालय ने ईश निंदा की आरोपी आसिया बीबी को दी गई मौत की सजा के फैसले को पलट दिया था। नीचली अदालत ने आसिया बीबी को मौत की सजा सुनाई थी जिसे लाहौर उच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा था। लाहौर न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News