अल-जजीरा के पत्रकारों को मिस्र में सजा सुनाए जाने पर अमरीका ‘चिंतित’

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2015 - 02:18 PM (IST)

वाशिंगटन :मिस्र की एक अदालत द्वारा अल-जजीरा के तीन पत्रकारों को तीन वर्ष कैद की सजा सुनाए जाने के बाद अमरीका ने इस पर ‘‘गहरी निराशा और चिंता’’ प्रकट करते हुए वहां की सरकार से इसमें सुधार करने का आग्रह किया है । विदेश विभाग के प्रवक्ता जान किर्बी ने कल एक बयान में कहा ‘‘अल-जजीरा के तीन पत्रकारों मोहम्मद फाह्मी, बहेर मोहम्मद और पीटर ग्रेस्टे को लेकर मिस्र की एक अदालत द्वारा दिए गए फैसले से अमरीका को गहरी निराशा और चिंता हुई है।’’

उन्होंने कहा ‘‘हम लोग मिस्र की सरकार से इस फैसले में सुधार के लिए सभी संभव कदम उठाने का आग्रह करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह फैसला स्थिरता और विकास के लिए जरूरी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कमजोर करता है।काहिरा की अदालत ने यह कहा था कि तीनों ने ‘‘झूठी’’ खबरों का प्रसारण किया और इससे मिस्र को नुकसान पहुंचा। इसके बाद इस मुद्दे पर बढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय आक्रोश पर भी अमरीका ने बल दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News