तीन बेटों की हत्या करने की आरोपी अमरीकी मां को मिल सकता है मृत्युदंड

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2015 - 10:36 AM (IST)

बेलेफोनटेन :एक महिला पर 13 महीनों में अपने तीन बेटों की जघन्य हत्या करने के आरोपों के तहत अभियोग चलाया जा रहा है और उसे मृत्युदंड मिल सकता है।आेहियो निवासी इस महिला पर आरोप है कि उसने इस कारण अपने तीनों बेटों की हत्या कर दी क्योंकि उसे इस बात की जलन थी कि उसका पति अपने बेटों पर अधिक ध्यान देता था। लोगान काउंटी अभियोजक ने कल घोषणा की कि ब्रिटनी पिलकिंगटन पर बेलेफोनटेन में जघन्य हत्या के आरोप लगाए गए हैं।

जांचकर्ताओं ने कहा कि 23 वर्षीय महिला ने अपने एक बेटे की जुलाई 2014 और दूसरे बेटे की छह अप्रैल को हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने उसके तीसरे बेटे को उसके जन्म के बाद अपने संरक्षण में ले लिया था लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला कि उसके दोनों बड़े भाइयों की हत्या की गई इसलिए एक न्यायाधीश ने उसे घर ले जाने की अनुमति दे दी। तीसरे बेटे की 18 अगस्त को मौत हो गई। पिलकिंगटन की मां ने बताया कि पिलकिंगटन ने उसे जेल से फोन पर बताया कि वह निर्दोष है। महिला जेल में बंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News