गुजरात के निलंबित IPS अधिकारी संजीव भट्ट बर्खास्‍त

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2015 - 02:59 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात के 1988 बैच के आईपीएस संजीव भट्ट को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्तगी के पीछे सरकार ने अनुशासनहीनता को आधार बनाया है। सरकार ने कहा कि संजीव भट्ट की पोस्टिंग जूनागढ़ में की गई थी, लेकिन काफी वक्त बीतने के बावजूद उन्होंने जूनागढ़ में जॉइनिंग नहीं की।

सरकार के मुताबिक जूनागढ़ में पोस्टिंग होने के बावजूद वह अहमदाबाद में रहे और वहां सरकारी गाड़ी और पुलिस कमांडो का प्रयोग करते रहे। भट्ट गुजरात दंगों के सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध को लेकर चर्चा में रहे हैं।
 
बर्खास्त किए गए आईपीएस अफसर संजीव भट्ट ने अपनी बर्खास्तगी को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखा है और एक ट्वीट भी किया है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि 27 साल तक इंडियन पुलिस सर्विस को सेवा देने के बाद आखिरकार मैं हटा दिया गया हूं, फिर से नौकरी के योग्य हो गया हूं, कोई लेगा मुझे।
 
सेक्‍स वीडियो मामले में संजीव भट्ट को मिला था नोटिस
आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट पर एक सेक्‍स वीडियो सामने आने के बाद गुजरात सरकार ने उन्‍हें नोटिस भेजा था। उन्‍हें इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और उनसे कहा गया था कि इस मामले में अपना पक्ष रखें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News