कैनेडा में धूमधाम से मनाया गया INDIA DAY

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2015 - 09:22 PM (IST)

 कैनेडा : (राजेश अंसल): वैदिक हिंदू कल्चलर सोसाइटी व हिंदू- सिख फोरम ऑफ कनैड़ा द्वारा सरी के बम्बे बैकूट हाल में इंडिया डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भारत से सीनियर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर कई मुख्य हस्तियां ने भी समारोह में शिरकत की। 

इंडिया डें दिवस पर स्वामी ने अपने भाषण में भारत देश व सिख समाज सहित अन्य शहीदों के गौरवमय कुर्बानीयों के इतिहास पर अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर स्वामी को सोसाइटी की तरफ से सम्मानित किया गया। और इसके साथ-साथ समारोह में पहुंची कई नामी हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News