जब तुर्कमेनिस्तान में PM मोदी कह उठे, वाह-वाह!(Watch Pics)

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2015 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब भी मौका मिलता है, वह बच्चों से घुलना-मिलना और बातें करना नहीं भूलते। ऐसा ही मौका हाल ही में पीएम मोदी के तुर्कमेनिस्तान दौरे पर भी देखने को मिला, जहां की स्कूली छात्राओं ने मोदी को हिंदी भाषा में गाना गाकर सुनाया जिसे सुनकर वे काफी प्रभावित हुए। 

छात्राओं ने मोदी को हिंदी भजन ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ और दूसरा राष्ट्रभक्ति गीत ‘ऐ वतन’ सुनाया। गाना सुनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ तालियां बजाई बल्कि वाह-वाह भी किया। इसका वीडियो पीएमओ इंडिया के ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। गाने में सभी छात्राएं बड़े ही खूबसूरती के साथ हिंदी गाना गा रही हैं। 

बता दें कि प्रधानमंत्री 6 देशों के यात्रा के दौरान शनिवार को तुर्कमेनिस्तान के राजधानी अश्गाबात पहुंचे हैं। यहां भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच रक्षा, फर्टिलाइजर उद्योग, साइंस और टेक्नोलॉजी, खेल, टूरिज्म, फार्मा और विदेश सेवा प्रशिक्षण के क्षेत्र में सात समझौतों पर साइन हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News