''चीन जो हासिल नहीं कर पाता, उसे हैक करने का प्रयास करता है''

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2015 - 08:48 PM (IST)

वाशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की आेर से राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने की आकांक्षी पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने चीन पर आरोप लगाया है कि वह अमेरिका की सैन्य सहित विभिन्न सरकारी सूचनाओं की भारी मात्रा में चोरी कर रहा है। उत्तरी न्यू हैंपशायर के ग्लेन में एक पार्टी में चार जुलाई को प्रचार अभियान कार्यक्रम में हिलेरी ने कहा कि वह चीन का शांतिपूर्ण उभार चाहती हैंं लेकिन अमेरिका को पूरी तरह सावधान रहने की आवश्यकता है।  67 वर्षीय हिलेरी ने अपने कठोर शब्दों वाले भाषण में कहा, ‘‘चीन की सेना बहुत तेजी से बढ़ रही है। 
 
वे सैन्य प्रतिष्ठान स्थापित कर रहे हैं जो एकबार फिर उन देशों को खतरा पहुंचाएगा जिनके साथ हमारा समझौता है यथा फिलीपीन क्योंकि वह विवादित संपत्ति पर आधारित है।’’ हिलेरी ने कहा कि चीन अमेरिका की उन सभी सूचनाओं को हैक करने का प्रयास कर रहा है जो वह कर पा रहे हैं। रक्षा ठेकेदारों से वाणिज्यिक गोपनीय सूचनाओं की चोरी, भारी मात्रा में सरकारी सूचनाओं की चोरी, सबकुछ फायदे के लिए किया जा रहा है। हिलेरी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की आेर से उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News