तस्वीरों में देखिए, सैनिकों की खतरनाक ट्रेनिंग, छूट जाएंगे पसीने

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 12:17 PM (IST)

ताइवान : सेना के जवानों की ऐसी कठोर ट्रेनिंग देख आपके भी पसीने छूटने लगेंगे। आर्मी हो या पुलिस भर्ती जवानों को ट्रेनिंग के समय बेहद कठिन हालात से गुजरना पड़ता है। कुछ देशों में सैनिकों की ट्रेनिंग काफी खतरनाक और अजीबोगरीब भी है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे इन जवानों को कड़ी धूप में पत्थरों इपर से पेट के बल से गुजरना पड़ता है।

-दक्षिणी ताइवान में मैरीन्स सैनिकों को 9 हफ्ते तक बेहद कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। इसके आखिर में सैनिकों को ''स्वर्ग का रास्ता'' पार करना होता है। इस दौरान उन्हें अपने शरीर को घसीटते हुए करीब 50 मीटर तक तीखे पत्थरों पर चलना होता है। सैनिकों के शरीर को विपरीत हालात के लिए तैयार करने के उद्देश्य से ऐसा कराया जाता है। 

''स्वर्ग का रास्ता'' पूरा करने के बाद मैरीन्स की ट्रेनिंग पूरी हो जाती है। वे काबिल सैनिक बन जाते हैं। उन्हें अपनी मंजिल मिल जाती है। उनकी जिंदगी भी बदल जाती है। इसलिए इसे ''स्वर्ग का रास्ता'' कहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News