Pics: कंपनियों में चला अनूठे ऑफर का दौर, कर्मचारी की लगी Lottery!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 05:27 PM (IST)

बीजिंग: फ्रांस और थाईलैंड की कंपनियों के बाद अब एक चीनी कंपनी ने भी अपने 4500 कर्मचारियों को पांच दिन की सैर के लिए नीदरलैंड भेजा है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी नेे इनके लिए 90 बसों की व्यवस्था की है, ताकि वो पूरे देश की सैर कर सकें। डच मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घूमने आने वालों में ये चीनी टूरिस्ट्स का अब तक का सबसे बड़ा ग्रुप है।

नीदरलैंड की यात्रा पर गया ये गु्रप देशभर के अलग-अलग शहरों रॉटरडम, उटरेच, डेफ्ट, द हॉग और एम्सटर्डम के होटलों में छुट्टियां बिता रहे हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, टूरिस्ट्स का ये ग्रुप ज्यादातर चाइनीज रेस्टोरेंट का रुख कर रहा है। माना जा रहा है कि इस ग्रुप के दौरे से स्थानीय अर्थव्यवस्था को 70 से 80 लाख यूरो का सहारा मिलेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने चीन की एक कंपनी ने अपने 6400 कर्मचारियों को कंपनी की 20वीं सालगिरह मनाने के लिए पेरिस भेजा था। इसके लिए कंपनी ने करीब 95 करोड़ रुपए खर्च किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News