टीचर ने बनाया 26 नाबालिगों को अपना शिकार, मिली मौत

punjabkesari.in Friday, May 29, 2015 - 05:03 PM (IST)

बीजिंगः महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार और दुष्कर्म के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। केवल हमारे देश की ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए सरकार को कड़े से कड़े कानून बनाने चाहिए। 

चीन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक टीचर को 26 नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और यौन उत्पीड़न के मामले में मौत की सजा दी गई है।

शिन्हुआ समाचार एजैंसी के अनुसार, चीन के गांसू प्रांत में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक रहे ली जिशुन को तियांशुई सिटी के इंटरमीडियट पीपुल्स कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई, जिसके बाद सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ने भी मौत की सजा पर मुहर लगा दी।

अदालत ने ली को 2011 से 2012 के दौरान 4 से 11 साल की उम्र की 26 लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का दोषी माना। छोटी उम्र का फायदा उठाकर ली ने क्लास और हॉस्टल में वारदातों को अंजाम दिया। 

सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट के एक जज ने कहा कि ली ने जो किया और उसका समाज पर जो असर पड़ा, इसके कारण उसे कठोर सजा दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News