जापान में ज्वालामुखी फटने के बाद हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, May 29, 2015 - 08:59 AM (IST)

टोक्यो: सुदूर जापान के कुचिनोएराबुजिमा द्वीप पर आज एक ज्वालामुखी अचानक से सक्रिय हो गया जिसके बाद प्रशासन ने वहां के निवासियों को निकालने का आदेश दिया है यानि कि हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 
 
जापान की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा एनएचके ने बताया कि ज्वालामुखी के सक्रिय होने से अत्यधिक गर्म गैस और लावा निकल रहे हैं जो चोटी से सरककर समुद्र तक पहुंच रहे हैं। हालांकि इस द्वीप पर बमुश्किल 150 लोग रहते हैं और उनमें से किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है यह द्वीप जापान के मुख्य दक्षिणी द्वीप क्यूशू पर स्थित क्यूशू इलेक्ट्रिक पावर के सेनदई नाभिकीय संयंत्र से करीब 160 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। इस संयंत्र पर ज्वालामुखी के सक्रिय होने से किसी प्रभाव पडऩे की सूचना अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।  
 
उल्लेखनीय है कि जापान विश्व के सर्वाधिक भूकंप और ज्वालामुखी संभावित क्षेत्रों में एक है और हालिया सप्ताहों में वहाँ कई ज्वालामुखियों में हलचल दर्ज की गयी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News