दोस्त का मर्डर करने पर भारतीय मूल के अमरीकी छात्र को आजीवन कारावास

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2015 - 04:28 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका की एक अदालत ने अपने दोस्त की हत्या करने के मामले में 25 वर्षीय भारतीय मूल के एक अमरीकी नागरिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक इंजीनियरिंग का छात्र है और उसने प्रेम-प्रसंग के तहत हत्या की।


जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्र राहुल गुप्ता ने अदालत में कई बार अपने बयान बदले लेकिन उसने अपने मित्र मार्क वाग (24) की हत्या की बात स्वीकार की। गुप्ता, उसकी प्रेमिका और वाग 13 अक्तूबर 2013 को वाशिंगटन डीसी के सिल्वर स्प्रिंग स्थित भारतीय अमेरिका के एक उंचे अपार्टमेंट गए थे। वहां उसने वाग को अपनी प्रेमिका को धोखा देते हुए पाया।  


गिरफ्तारी रिपोर्ट केे मुताबिक गुप्ता ने पुलिस को बताया, ‘‘मेरी प्रेमिका और मेरा दोस्त वहां धोखा दे रहे थे, मेरी प्रेमिका मेरे दोस्त के साथ मिल कर धोखा दे रही थी। मैंने उन्हें धोखा देते हुए पाया और अपने दोस्त की हत्या कर दी।’’ गुप्ता और वाग एक दूसरे को स्कूल से जानते थे। वाग की जिस समय हत्या हुई उस समय वह जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में विधि के प्रथम वर्ष का छात्र था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News