ISIS का बढ़ता कहर, ईराक की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी में लगाई आग (PICS)

punjabkesari.in Monday, May 25, 2015 - 12:16 PM (IST)

बैजी: ईराक और सीरिया में आतंक मचाने वाले इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन आई.एस. के निशाने पर अब बैजी शहर है। बैजी बगदाद के करीब  200 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित में स्थित है। 

रविवार को अमाक न्यूज एजैंसी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में बैजी ऑयल रिफाइनरी से आग की लपटें और धुआं उठता देखा जा सकता है। पिछले कई दिनों से यहां ईराकी सैनिकों और आई.एस. आतंकियों के बीच घमासान लड़ाई जारी है।

यहां ईराक की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी है। यूएस मरीन ब्रिगेडियर जनरल थॉमस डी. वीडले ने बताया, "पिछले 72 घंटों में इराकी स्पेशल फोर्स बैजी के कुछ इलाकों में घुसने में कामयाब हुई है।"उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास हर वो हथियार मौजूद है, जो अभियान को कमजोर करने के लिए काफी है।

गौरतलब है कि बगदाद से 200 किलोमीटर दूर स्थित बैजी ऑयल रिफाइनरी पिछले काफी समय से आतंकियों के निशाने पर है। पहले इस प्लांट में प्रतिदिन 300,000 बैरल क्रूड ऑयल रिफाइन किया जाता था लेकिन जून 2014 के बाद आई.एस. आतंकियों के बढ़े प्रभुत्व के कारण इसका उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News