बच्चों को प्रदूषण से भी बचाता है स्तनपान

punjabkesari.in Monday, May 25, 2015 - 10:03 AM (IST)

लंदन : स्तनपान से न केवल शिशुओं की प्रतिरक्षण क्षमता बढ़ती है बल्कि उन्हें प्रदूषण के दुष्प्रभावों से भी बचाया जा सकता है । ब्रिटेन में किए गए एक शोध के मुताबिक गर्भावस्था के दौरान प्रदूषित क्षेत्र में रहने से मां के अलावा गर्भ में पल रहे भ्रूण पर भी उसका हानिकारक असर पड़ता है ।

जन्म के बाद यदि ऐसे शिशुओं को पर्याप्त मात्रा में स्तनपान नहीं करवाया जाता है तो दुष्प्रभाव और बढ़ता जाता है । बस्क काऊंटी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बताया कि इस अध्ययन में एक वर्ष से कम उम्र वाले शिशुओं को शामिल किया गया था । वैज्ञानिकों के मुताबिक स्तनपान करने वाले बच्चों पर प्रदूषण का असर न के बराबर पाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News