शिवलिंग की तरह दिखता है यह शहर, क्या है रहस्य! (Pics)

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2015 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्लीः भगवान के अस्तित्व को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी धारणा है। काेई कहता है कि भगवान कण-कण में माैजूद है, ताे काेई कहता है कि भगवान मंदिरों में है, लेकिन दुनिया में एक शहर ऐसा भी है, जिसका आकार भगवान शिव के शिवलिंग की तरह है।

इतिहासकार पीएन ओक ने इस बात की पुष्टि की है कि इटली के रोम में स्थित वेटिकन सिटी का आकार भगवान शिव के आदि-अनादी स्वरुप शिवलिंग की तरह है। ओक ने वेटिकन सिटी और शिवलिंग के बीच के संबधों के बारे में जो दावा किया है वह काफी रोचक है।

उंचाई से देखने पर वेटिकन सिटी शिव लिंग के आकार जैसी दिखाई देगी। ध्यान से देखने पर इसमें त्रिपुण्ड्र (भगवान शिव के माथे पर लगी तीन लाइन) आपको दिखेगी। ओक की माने तो वेटिकन शब्द संस्कृत के एक शब्द वटिका (Vatika) से लिया गया है, जिसका अर्थ है वैदिक सांस्कृतिक केंद्र। एेसे शब्द यह सिद्ध करते हैं कि क्रिस्चीऐनिटी के अस्तित्व में आने से पहले वेटिकन एक हिंदु धार्मिक केंद्र है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News