''हमारे देश में ''गे'' के लिए कोई जगह नहीं''

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2015 - 05:31 PM (IST)

नैरोबीः जहां कई देशों में समलैंगिक लोगों को नई पहचान देेने की कोशिश की जा रही है, वहीं केन्या के उपराष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या की सोसाइटी में गे के लिए कोई जगह नहीं है। 

हालांकि उनके इस बयान से कार्यकर्त्ताओं में गुस्सा देखने को मिल सकता है। इससे पहले विलियम रुटो ने यह भी कहा था कि उनकी सरकार समलैंगिक संबंधों को स्वीकृति नहीं देगी क्योंकि यह ईसाई धर्म और मानव स्वभाव के खिलाफ है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से सामने आई है।

रुटो ने रविवार को नैरोबी में एक चर्च सेवा के दौरान कहा था, ''हम अपनी श्रद्धा और विश्वास के बचाव में अपने धार्मिक गुरुओं के साथ खड़े रहेंगे।''

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, रुटो ने केन्याई समाज में समलैंगिक संबंधों का विरोध करने वाले धार्मिक संगठनों को सरकार की तरफ से पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन भी दिया। रुटो ने बताया था कि इस देश में समलैंगिकता के लिए कोई जगह नहीं हैं, मैं आपको इसका आश्वासन दे सकता हूं। यह हम वोट पाने के लिए नहीं बल्कि जिसे हम गलत मानते हैं उस काम से बचने के लिए कर रहे हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News