Watch Pics: दुनिया का पहला ''अमर'' व्यक्ति पैदा हो चुका है!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2015 - 12:56 PM (IST)

लंदन. एक ऐसा व्यक्ति जो कभी भी मरे नहीं और सभी बीमारियों से मुक्त हो, क्या संभव है? और हां, अगर यह संभव है तो उसे अमर ही माना जाएगा। हाल ही में लंदन स्थित कैंब्रिज यूनिनर्सिटी के एक साइंटिस्ट ने दावा किया है कि ऐसे ही अमर व्यक्ति का जन्म हो चुका है । जेरॉन्टोलॉजिस्ट (उम्र के बारे में सभी पहलुओं से अध्ययन करने वाला) वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत औब्रे डी ग्रे का कहना है कि अगर लोग यह सवाल करते हैं कि क्या दुनिया में किसी ऐसे व्यक्ति का अस्तित्व संभव है जो काफी वर्षों से जिंदा हो और उसे किसी भी तरह की बीमारी न हो, तो उन्हें मेरा जवाब होगा कि ऐसी संभावना बहुत ज्यादा है कि ऐसा व्यक्ति जिंदा है।
 
कैलिफॉर्निया स्थित स्ट्रैटजी फॉर इंजीनियर्ड नेग्लिजिबल सिनेसेंस (एसईएनएस) रिसर्च फाउंडेशन के को-फाउंडर डी ग्रे ने कहा कि इसकी 80 फीसदी से ज्यादा संभावना है कि ऐसे लोग हैं। उन्होंने कहा कि अमरत्व एक जिंदा शब्द है और इस शब्द का इस्तेमाल करना गलत नहीं है। डी ग्रे के मुताबिक, अमरत्व का मतलब होता है किसी भी बीमारी से पूरी तरह सुरक्षा। इसके कारण किसी भी व्यक्ति की बढ़ती उम्र का उसके स्वास्थय पर असर नहीं पड़ता है और वह मौत की वजहों को दरकिनार करता रहता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News