मिसाल, 3 साल से दोस्त को कंधे पर लादकर ले जाता है स्कूल!

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 02:46 PM (IST)

बीजिंग: चीन का रहने वाला 19 साल का झांग ची मांसपेशियों में विकृति के कारण सही ढंग से चल नहीं पाता, जिस कारण उसका दोस्त हर रोज उसे अपने कंधे पर लादकर स्कूल ले जाता है। शायद यही वजह है कि झांग को कभी भी अपनी इस कमजोरी पर हताशा महसू नहीं हुई। 

दरअसल, झांग का 18 वर्षीय दोस्त शेई शू स्कूल लाने और वापस ले जाने तक हर जगह उसकी मदद करता है। शेई तीन साल से हर रोज झांग को अपने कंधों पर लादकर स्कूल ले जाता है और वापस घर भी लाता है। छोटी उम्र में इन दोनों की दोस्ती एक मिसाल बन गई है। झांग को भी शेई की दोस्ती पर नाज है। 

दोनों ही दोस्त अपनी क्लास के अव्वल छात्रों में गिने जाते हैं। स्कूल के टीचरों को भी अपने इन दोनों होनहार छात्रों पर गर्व है। झांग और शेई अब अच्छे विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News