जर्मनविंग्स एयरलाइंस के पायलट के बारे महिला ने किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2015 - 03:05 AM (IST)

बर्लिन: जर्मनविंग्स एयरलाइंस के विमान को जानबूझ कर दुर्घटनाग्रस्त कराने वाले सह-पायलट आंद्रेस लुबित्ज की महिला मित्र ने इस बात का खुलासा किया है कि वह एक मनोरोगी था और कोई ऐसा बड़ा कारनामा करना चाहता था जिससे दुनिया उसे याद रखे।

जर्मनी के समाचार पत्र बिल्ड में सह-चालक लुबित्ज की महिला मित्र मारिया (26) का साक्षात्कार प्रकाशित किया गया है। मारिया ने कहा, ‘‘उसने कहा था कि एक दिन मैं कुछ ऐसा करूंगा जिससे व्यवस्था बदलेगी और तब हर कोई मेरा नाम जानेगा व उसे याद रखेगा।’’
 
खुदकुशी करके 421 यात्रियों की जान ले चुके हैं पायलट्स
1982 से लेकर आज तक एयरक्राफ्ट की मदद से आत्महत्या करके कमर्शियल पायलट्स ने 421 लोगों की जान ली है। यू.एस. एविएशन रैगुलेटर की तरफ से पिछले साल जारी हुई रिपोर्ट में साफ हुआ था कि अब 2003 से लेकर 2012 तक अमरीका में इस तरह के 8 मामले सामने आए हैं। इनमें से 7 मामलों में पायलट अकेले ही सवार थे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News