अब इंसानी मल-मूत्र से बनी गैस से चलेगी बस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2015 - 03:18 AM (IST)

लंदन : ब्रिटेन की पहली बॉयो बस इस महीने की 25 तारीख से सड़कों पर चलती नजर आएगी। इंसानी मल-मूत्र और बचे-खुचे खाद्य पदार्थों से उत्पन्न होने वाली गैस से चलने वाली यह बस सप्ताह में 4 दिन चलेगी। 

इंगलैंड की एक कंपनी द्वारा तैयार इस बस को बायोमीथेन गैस से चलाया जाएगा। ब्रिस्टल में सीवरेज और अपशिष्ट पदार्थों को बायोमीथेन गैस में बदला जाता है। यहीं से बसों में यह गैस भरी जाएगी। एक बार टैंक भरे जाने पर बस 300 किलोमीटर तक दौड़ सकेगी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News