OMG 45 हजार रुपये में बिका मुर्गी का अंडा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 09:53 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में मुर्गी का एक पूरा गोल अंडा अकल्पनीय 480 पौंड (करीब 45,684 रुपये) में नीलाम हुआ, जबकि अंतरिक्ष में ली गई पहली सेल्फी 6000 पौंड (करीब 5.71 लाख रुपये) में बिकी। सूत्रों के मुताबिक, एसेक्स की किम ब्राउटन की एक मुर्गी ने 17 फरवरी को एक गोल अंडा दिया। इस मुर्गी का नाम अब पिंग पांग रख दिया गया है। उन्होंने अपने दोस्त के बेटे की मौत के बाद सिस्टिक फाइब्रोसिस ट्रस्ट की सहायता के लिए इस अंडे की नीलामी का फैसला किया। किम ने कहा कि उन्हें लगा कि इस असामान्य अंडे को खरीदार खाने की बजाय रखना चाहेंगे। इस अंडे की ऑनलाइन नीलामी की गई।

इंटरनेट नीलामी साइट ईबे पर बोली लगाने के लिए 64 लोग आकर्षित हुए थे। वहीं एक अन्य नीलामी में नासा के अंतरिक्ष यात्री बज एल्ड्रिन द्वारा 1966 में अंतरिक्ष में ली गई पहली सेल्फी नीलाम की गई। लंदन की ब्लूमबरी नीलामी में यह सेल्फी अनुमान से दस गुना अधिक यानी करीब 6000 पौंड में बिकी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News