हे भगवान! मंदिर की दान-पेटी में डाल आया iphone-6!

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली: दान देना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गरीब हो या अमीर हर कोई अपनी हैसियत अनुसार दान करता है लेकिन कोई इंसान दान पेटी में अपना आईफोन-6 डाल जाए इसे सुन तो आप हैरान ही हो जाएंगे। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला चीन के ग्वांनडॉन्ग प्रांत के फोशान नाम के शहर में देखने को मिली यहां चिल्लर ना होने की वजह से 31 साल के कॉन्ग चू नाम के एक भक्त ने भगवान के नाम पर कलेक्शन बॉक्स में अपना महंगा आईफोन-6 ही डाल दिया।

जैसे ही मॉनेस्ट्री के मैनजेमेंट के लोगों ने कॉन्ग चू की इस अजीबोगरीब हरकत को देखा उन्होंने तुरंत ही मॉनेस्ट्री से दर्शन कर बाहर निकलते हुए कॉन्ग को रोका और उसको उसका फोन वापस लौटा दिया। मॉनेस्ट्री के बौद्घ भिक्षु ने कॉन्ग को बताया कि मॉनेस्ट्री यहां आने वाले लोगों की खुशी से दिए गई राशि को तो लेता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोई अपना फोन ही दान-पेटी में डालकर चला जाए। जानकारी मुताबिक कॉन्ग को इस जगह के नियम-कायदे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और खुले पैसे न होने की वजह से उसने दान पेटी में अपना मंहगा आईफोन-6 डाल दिया।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News