अमरीकी चैनल ने पुतिन को बताया ‘जेहादी जॉन’

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 04:19 AM (IST)

वाशिंगटन (टा.): अमरीकी चैनल सी.एन.एन. ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की तस्वीर को इस्लामिक स्टेट (आई.एस.) के बंधकों के सिर कलम करने वाले आतंकी जेहादी जॉन के नाम से दिखा दिया।

हालांकि, बाद में चैनल ने तकनीकी गलती का हवाला देते हुए इस पर माफी भी मांग ली। आतंकी संगठन आई.एस. की वीडियो में एक नकाबपोश शख्स को जेहादी जॉन के नाम से अक्सर दिखाया जाता है। अमरीकी न्यू चैनल के कार्यक्रम में पुतिन की तस्वीर के नीचे ‘जेहादी जॉन पहचाना गया’ कैप्शन लिखा दिया गया। यह एक लाइव कार्यक्रम था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News