5 मिनट के वीडियो में देखें IS का घिनौना रूप!

punjabkesari.in Friday, Feb 27, 2015 - 09:12 PM (IST)

बगदाद: इराक में इस्लामिक स्टेट आईएस आतंकवादियों ने हजारों वर्ष पुरानी मूर्तियों के संग्रह को क्षतिग्रस्त कर दिया है। अतिवादी इस्लामिक ग्रुप के नाम से ऑनलाइन जारी किए गए पांच मिनट के एक वीडियो के जरिए इसका खुलासा हुआ है। वीडियो क्लिपिंग में इराक में सातवीं शताब्दी के समय की कुछ प्राचीनतम मूर्तियों की पहचान की गई है जिन्हें हथौडे से तोड दिया गया है। 

ये मूर्तियां उत्तरी शहर मोसुल स्थित एक संग्रहालय में रखी गई थी। वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति को कहते दिखाया गया है कि वे इन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं क्योंकि इनके जरिये मूर्तिपूजा को बढावा दिया गया है। वीडियो में प्रदर्शित व्यक्ति कह रहा है कि पैगम्बर ने उन्हें ऐसा करने का आदेश दिया है और अब दूसरे देशों में भी ऐसा किया जाएगा। संग्रहालय के एक पूर्व कर्मचारी ने रायटर को बताया कि इस्लामिक स्टेट ने गत जून में मोसुल शहर पर कब्जा कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News